थाना जटहां बाजार पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी का किया खुलासा  एक गिरफ्तार

कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 158/2025 धारा 331(4)/305(A)/317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त संजय पुत्र नगीना निषाद साकिन हिरनही (बिन टोली) थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी के 02 अदद मोबाइल फोन, 5100 रुपये माल मुकदमाती तथा चोरी करने में प्रयुक्त भिन्न भिन्न उपकरण के बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम थानाध्यक्ष आलोक कुमार थाना जटहाँ बाजार उ0नि0 विकास कौल थाना जटहां बाजार का0 विश्वजीत राय थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर