दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुवा शुभारंभ*

कुशीनगर स्थानीय छितौनी इण्टर कॉलेज, छितौनी में माध्यमिक शिक्षा विभाग की 11वीं तहसील स्तरीय तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के प्रादेशिक संरक्षण मंत्री शैलेन्द्र दत्त शुक्ल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में डाॅ0 देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद, कुशीनगर ,एवं अश्वनी कुमार पाण्डेय प्रधानाचार्य किसान इण्टर कालेज, पडरौना उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद, कुशीनग्र के संरक्षक डाॅ0 गोरख राय ने किया। प्रतियोगिता में तहसील खड्डा के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ छात्रों की संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुवा, जिसमे छात्रों ने खूब वाहवाही लूटी। आयोजन प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथिगणों द्वारा खड्डा तहसील के ध्वज को फहराकर तथा मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग्यिों को सम्बोधित करते हुए, प्रधानाचार्य परिषद के प्रादेशिक संरक्षण मंत्री शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के लिए खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक है। यह उनके शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खेलकूद से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह प्रेम और सद्भावना की भावना को भी जागृत करता है। उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और आत्मबल में वृद्धि होती है।जिलाध्यक्ष उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद, कुशीनगर डाॅ0 देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता हमारे युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और लगन का प्रमाण है। विजेता ही नहीं, हर प्रतिभागी हमारे तहसील का गौरव है। खेलों से न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि आत्मविश्वास और जीवन में सफलता की राह भी खुलती है। अन्य अतिथियों ने भी अपने सम्बोधन में बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।प्रतियोगिता के अंतर्गत 800 मीटर सीनियर वर्ग की दौड़ को अतिथियों ने हरा झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जिसमें आलोक श्री गांधी इण्टर कॉलेज खड्डा प्रथम, आयूब अंसारी श्री गांधी इण्टर कॉलेज खड्डा, द्वितीय तथा अमरजीत छितौनी इण्टर कालेज, छितौनी, तृतीय स्थान पर रहें। जिन्हें अतिथिगणें द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के पहले चरण में जबकि 800 मीटर बालिका सीनियर वर्ग में कुमारी अनुष्का श्री गांधी इण्टर कॉलेज खड्डा प्रथम, किरन गुप्ता छितौनी इण्टर कॉलेज द्वितीय, व पुष्पा कुमारी छितौनी इण्टर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहें। 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में विवेक यादव किलानी देवी इण्टर कॉलेज प्रथम, रंजीत छितौनी इण्टर कालेज द्वितीय, नन्द किशोर चैहान श्री गांधी इण्टर कालेज, तृतीय , जूनियर बालिका वर्ग में सकीला प्रथम राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज भुजौली, आँचल गुप्ता द्वितीय छितौनी इण्टर कॉलेज, खुशी कुशवाहा, ज्ञानोदय इण्टर कॉलेज, बेलवनिया तृतीय स्थान पर रहें। रहें। 800 मीटर सब-जूनियर बालक वर्ग में पंकज मद्धेशिया श्री गांधी इण्टर कालेज प्रथम, करन प्रजापति श्री गांधी इण्टर कालेज द्वितीय, रवि भारती राम मनोहर लोहिया कन्या इन्टर कालेज, तृतीय , सब-जूनियर बालिका वर्ग में अनुष्का कुशवाहा ज्ञानोदय इण्टर कॉलेज, बेलवनिया प्रथम, अंशु द्वितीय छितौनी इण्टर कॉलेज द्वितीय, शबाना खातून ज्ञानोदय इण्टर कॉलेज, बेलवनिया तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि बालक सीनियर वर्ग लंबी कूद में विवेक कुशवाहा श्री गांधी किसान इण्टर कॉलेज, शिवेन्द्र द्वितीय ज्ञानोदय इण्टर कॉलेज बेलवानिया, पवन कुमार ग्ुप्ता ज्ञानोदय इण्टर कॉलेज बेलवानिया तृतीय स्थान प्राप्त किये। बालिका सीनियर वर्ग लंबी कूद में पिंकी साहनी छितौनी इण्टर कॉलेज छितौनी, निक्की सिंह राष्ट्रीय इ0 कालेज, भुजवली द्वितीय, रितू चैहान ज्ञानोदय इण्टर कॉलेज बेलवानिया तृतीय स्थान प्राप्त किये। सभी प्रतिभागियों को अतिथिगण द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह ने आभार ज्ञापन किया तथा अवगत कराया कि लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता, भाला फेक, ऊची कूद, प्रतियोगिता शनिवार सुबह से आयोजित होगी। क्रीड़ा शिक्षक सुजीत सिंह, कुमारी अमृता कुशवाहा, सुनील यादव, संजय पांडेय, अजय जायसवाल, व्यास यादव, अभय प्रताप यादव, निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ऊदल कुमार, सुशील कुमार, अखिलेश्वर सिंह, मुकेश पाठक, प्रभारी क्रीड़ा अध्यापक आदर्श कुमार तिवारी, शिक्षक शिवेंद्र प्रकाश, विजय कुशवाहा, गुलाब गुप्ता, महेश साहनी, विवेकानंद यादव, संजीव सिंह, दिनेश यादव, नीतीश गुप्ता,बिदुर जायसवाल, पूजा यादव, निधि गुप्ता, रिपिका, रीना देवी, रोशनी शर्मा, गुलाब गुप्ता, प्रमोद सिंह, जितेंद्र यादव, रोहित चैधरी, नुरूल हसन, उपेंद्र चैधरी सहित तमाम विभिन्न विद्यालयों के तमाम छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।