चांद को देखकर सुहागिनों ने तोड़ा व्रत, पति की लंबी उम्र की कामना चन्द्रमा के निकलने के वाद पूजा करके अर्ग देकर अपने पति का आशीर्वाद लिया

कुशीनगर मे धूमधाम से महिलाओं ने करवाचौथ पर्व मनाया। करवाचौथ पावन पर्व को लेकर नव विवाहिताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया सुबह से ही महिलाओं ने पूजा पाठ की सामग्री तैयार करना शुरू कर दी और सारा दिन निर्जला व्रत रखकर देर शाम श्रृंगार कर चांद के निकलने का इंतजार किया। चन्द्रमा के निकलने के वाद पूजा करके अर्ग देकर अपने पति का आशीर्वाद लिया एवं उनके हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा। महिलाओ में सुहागिनों का प्रमुख त्योहार माना जाने वाला करवाचौथ पर्व धूमधाम से मनाया गया देरशाम जैसे ही चांद निकला वैसे ही छतों पर पूजा की थाली लेकर पहुंची महिलाओं ने चंद्रमा को अघ्र्य दे पूजा पाठ किया और एक दूसरे को कथा भी सुनाईं इसके बाद सुहागिनों ने पति के हाथ से पानी पीकर इस अखंड व्रत को तोड़ा इस दौरान सुहागिनों ने अपने सजना संग जमकर सेल्फी भी ली। करवा चौथ पर्व सुहागन स्त्रियों को लिए काफी अहम होता है। इस दिन महिलाएं उपवास रख कर अपनी पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन निर्जल व्रत, गणेश पूजा और चंद्रमा को अघ्य देने का विशेष महत्व है। इनके बिना व्रत पूरा नहीं होता है। यह व्रत सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए रखती है।