हरदोई में पुलिस मुठभेड़, मोबाइल छीनैती गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, एक के बाएं पैर में लगी गोली

हरदोई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत थाना शाहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोबाइल छीनैती की कई वारदातों में शामिल दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल हरदोई में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर को शाहाबाद क्षेत्र के पाली-शाहाबाद मार्ग, गौशाला सफीपुर के निकट, छह बदमाशों ने तीन मोटरसाइकिलों से आकर राहगीरों के मोबाइल फोन लूट लिए थे। इस संबंध में थाना शाहाबाद और थाना पचदेवरा में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।
मुखबिर की सूचना पर सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने पिपरिया रोड पर घेराबंदी की। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देख फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रामलखन पुत्र नन्दराम निवासी अकररा रसूलपुर थाना कांठ, जनपद शाहजहांपुर के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी अंकित वर्मा पुत्र सुरेंद्र निवासी रूद्रपुर थाना रामचंद्र मिशन, जनपद शाहजहांपुर मौके से पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस, छीना गया मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले 5 अक्टूबर को तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।