विशेश्वरगंज के ग्राम सभा पहुंचकट्टा में दुर्गा पूजा का भव्य समापन, 'जय माता दी' के नारों से गूंजा विश्वामित्र जेनई घाट*

विशेश्वरगंज, बहराइच:
विशेश्वरगंज क्षेत्र की ग्राम सभा पहुंचकट्टा स्थित जय मां दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों का देर रात बुधवार को भावपूर्ण समापन एवं विसर्जन हुआ। यह विसर्जन यात्रा आस्था और भक्ति का केंद्र बनी, जब भारी संख्या में ग्रामवासी गांव से चलकर मान्नीटांड़ स्थित विसर्जन स्थल विश्वामित्र जेनई घाट पर पहुंचे।जैसे ही मां दुर्गा की प्रतिमा घाट की ओर बढ़ी, पूरा वातावरण 'जय माता दी' के नारों से गूंज उठा। इस भव्य और अनुशासित विसर्जन यात्रा की अगुवाई समिति के अध्यक्ष इंजीनियर वेदांत दुबे जी ने स्वयं की।
इस सफल आयोजन और विसर्जन प्रक्रिया में पूरी समिति और समस्त ग्राम वासियों का अभूतपूर्व सहयोग रहा, जिसके बाद भक्तों ने नम आंखों से अगले वर्ष मां के पुनरागमन की कामना के साथ उन्हें विदाई दी।समिति के पदाधिकारी एवं सहयोग पर्व को सफल बनाने में निम्नलिखित पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:,अध्यक्ष: इंजीनियर वेदांत द्विवेदी,प्रबंधक: अनोखीलाल पाण्डेय,सचिव: आदर्श द्विवेदी,कोषाध्यक्ष: आनंद द्विवेदी,व्यवस्थापक: विनय द्विवेदी,मीडिया प्रभारी: शुभम द्विवेदी,सह प्रबंधक: आशुतोष पाण्डेय,उप सचिव: हिमांशु पाण्डेय