बहराइच में 6 लोगों की मौत से हड़कंप: किसान ने दो बच्चों समेत परिवार की हत्या कर पत्नी संग लगाई आग। 

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के रामगांव थाना क्षेत्र के निंदुरपुरवा गांव में बुधवार सुबह एक वीभत्स घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। किसान विजय मौर्या (40 वर्ष) ने गांव के दो लड़कों, अपनी दो बेटियों और खुद अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। इस घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गई।

दिल दहला देने वाला घटनाक्रम

बताया जाता है कि विजय मौर्या ने सुबह करीब 9:00 बजे लहसुन की बुवाई के बहाने गांव के दो नाबालिग लड़कों, सूरज (14) और सनी वर्मा (14) को अपने घर बुलाया। शुरुआती जांच के अनुसार, घर के अंदर किसी विवाद के चलते विजय ने पहले दोनों बच्चों का गला रेत कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद, उसने अपनी मासूम बेटियों टेंडवा (8) और छुटकी (6) को भी मौत के घाट उतार दिया।

आग लगाकर की आत्महत्या

चार हत्याएं करने के बाद, विजय ने अपनी पत्नी धीरज कुमारी (35) के साथ खुद को घर में बंद कर आग लगा ली। आग की लपटें देख मौके पर पहुंची भीड़ ने तुरंत पुलिस और दमकल को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद घर से 6 शव बरामद किए गए। आगजनी में किसान के मवेशी भी जिंदा जल गए और ट्रैक्टर भी राख हो गया।

जांच और पृष्ठभूमि

गांव वालों ने बताया कि दो महीने पहले विजय के एक बेटे की मौत हो चुकी थी, जिससे वह गहरे सदमे में था। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब सामूहिक हत्याकांड और आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।