महानवमी पर सम्मय माता मंदिर में उमड़ी आस्था हजारों भक्तों ने हवन में लिया भाग, कन्या पूजन संपन्न। 

पयागपुर बहराइच -आस्था और भक्ति के महापर्व महानवमी के पावन अवसर पर आज सम्मय माता मंदिर में भव्य हवन और कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था, और यह पवित्र आयोजन हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।महानवमी के महत्व को समझते हुए, मंदिर समिति द्वारा विशेष हवन का अनुष्ठान रखा गया। इस दौरान वैदिक मंत्रों की गूंज से पूरा वातावरण शुद्ध और आध्यात्मिक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हजारों की संख्या में भक्तों ने इस महायज्ञ में भाग लिया और माता रानी से सुख-समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। भक्तों ने श्रद्धापूर्वक आहुतियां देकर अपनी भक्ति प्रकट की। मंदिर परिसर की विशालता भी भक्तों के उत्साह को समाहित करने में छोटी पड़ गई। हवन की पूर्णाहुति के बाद, देवी के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करने वाली कन्याओं का पूजन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर में आईं छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर, उनके पैर धोए गए, रोली-चावल से तिलक किया गया और चुनरी ओढ़ाई गई।इस दौरान, भक्तों ने अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ कन्याओं का पूजन किया और उन्हें प्रेमपूर्वक प्रसाद खिलाया गया, जिसमें हलवा, पूरी और चना शामिल थे। भक्तों ने कन्याओं को दक्षिणा और उपहार भी भेंट किए।मंदिर समिति के गुड्डू जायसवाल ने इस सफल आयोजन पर सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यक्रम हमारी सनातन संस्कृति की परंपराओं को मजबूती प्रदान करता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित शर्मा,अंकित अग्रवाल, डब्लू पाठक, नितिन तिवारी ,सतेंद्र सिंह,सुशील रावत,अंश रावत जूट रहे