विशेश्वरगंज सोशल मीडिया पर 'फर्जी फोटो' से भ्रामक खबर फैलाने वाले 3 गिरफ्तार।

बहराइच विशेश्वरगंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर एडिटेड (फर्जी) फोटो का इस्तेमाल कर भ्रामक सूचनाएं फैलाने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पयागपुर के मार्गदर्शन में थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों को कथित तौर पर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एक गलत माहौल बनाने के उद्देश्य से फोटो को एडिट किया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया था। पुलिस ने बताया कि इन भ्रामक पोस्ट्स से आम जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही थी कि सरकारी कार्यों में चोरी और अनियमितता हो रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नूर मौ0, इजहार, और मुकेश के रूप में हुई है, जो जोगनी दा0 कांधभारी, थाना विशेस्वरगंज के निवासी हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ IPC की धारा 353(1)(b) (सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी से रोकने का प्रयास), 505(3) (भ्रामक खबर फैलाना) और 66D IT Act (कंप्यूटर संसाधन का उपयोग कर धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम ने साइबर अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प दोहराया है।