हरदोई में पिकअप ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मासूम बच्चे समेत 5 लोगों की मौत, मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे थे

हरदोई। जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सुरसा थाना क्षेत्र के सुरसा तिराहे के पास बाइक और तेज रफ्तार पिकअप डाले की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 1 बच्चा शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनिया निवासी संतराम पुत्र सुंदरलाल अपनी पत्नी संगीता, रिश्तेदार मोनी, गौरी पुत्री संदीप और मासूम आशू के साथ मोटरसाइकिल से भीठा गांव रिश्तेदारी में गए थे। वहां से वे बाबा मंदिर में मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे थे। इसी दौरान सुरसा तिराहे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप डाले ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की खबर से मृतकों के गांव और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। जहां एक ओर परिवार मुंडन संस्कार की खुशी में शामिल होने गया था, वहीं वापसी में पांच जनों की मौत ने खुशियों को मातम में बदल दिया। गांव में गम का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।