हरदोई में सांप के डसने से मां-बेटी की मौत, परिवार में मचा कोहराम, घर के बाहर काम कर रही थी दोनों

हरदोई। जिले के पिहानी क्षेत्र के देहलिया रामपुर गांव में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर काम कर रही मां-बेटी पर अचानक सांप ने हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतका नन्ही (40) पत्नी शिवचरन और उनकी बेटी कोमल (10) घर के पास मौजूद थीं। इसी दौरान जहरीले सांप ने दोनों को डस लिया। गंभीर हालत में कोमल को ग्रामीण तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर बाद मां नन्ही की भी मौत हो गई।
नन्ही के परिवार में सात बच्चे हैं। कोमल सबसे बड़ी थी और उसकी जिम्मेदारियां भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी थी। अन्य बच्चों में सरस्वती (13), आकाश (7), कामिनी (6), कीर्ति (4), प्रियांशु (3) और मोनू (1) हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पूरी तरह टूट गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में सांपों का खतरा अक्सर बना रहता है और पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
गांव में एक साथ मां-बेटी की मौत से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने क्षेत्र को सांप-मुक्त बनाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने की मांग उठाई है।