हरदोई में रहस्यमय ढंग से लापता हुआ ग्राम प्रधान, गाड़ी व मोबाइल बरामद, बहनोई को फोन कर जताई थी हत्या की आशंका

हरदोई। जिले में सोमवार को ग्राम प्रधान के लापता होने की घटना ने सनसनी फैला दी है। हरपालपुर थाना क्षेत्र के बेड़ीजोर गांव के प्रधान यतीश सिंह उर्फ कल्लू ने दोपहर अपने बहनोई को फोन कर हत्या की आशंका जताई और खुद को शहर कोतवाली क्षेत्र के मेढू गांव के पास बताया। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला।
सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। प्रधान की कार सड़क किनारे खड़ी मिली, जिसमें उनका मोबाइल भी बरामद हुआ। लेकिन प्रधान का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। अचानक हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे उनकी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। वहीं, पुलिस ने तत्काल सर्च अभियान शुरू कर दिया है। शहर कोतवाल संजय त्यागी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रधान को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। साथ ही सर्विलांस और तकनीकी सेल की मदद ली जा रही है।
फिलहाल पुलिस प्रधान के फोन पर बातचीत करने वालों की भी जांच कर रही है। पुलिस उच्चाधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि प्रधान को जल्द खोज निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।