हरदोई पुलिस ने सोनम हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, दो साल में पांच विवेचक बदले, तब सच आया सामने

हरदोई। संडीला क्षेत्र की गुमशुदा महिला सोनम की गुत्थी आखिरकार करीब दो साल बाद सुलझ गई। 6 अगस्त 2023 को घर से थर्मस लेने बाजार गई सोनम रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। मामला अपहरण के तौर पर दर्ज हुआ और पुलिस की कई टीमें महीनों तक तलाश में जुटी, 5 विवेचकों द्वारा विवेचना की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
जून 2025 में जांच की बागडोर क्षेत्राधिकारी संडीला संतोष कुमार सिंह ने संभाली। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और कॉल डिटेल्स के आधार पर खुलासा हुआ कि सोनम को ग्राम जेहदीपुर निवासी मासीदल उर्फ मसीदुल उर्फ मोटू और उनके पिता अयूब ने प्रेमजाल में फंसाकर अपहृत किया था। पहले उसे जेहदीपुर लाया गया, फिर बुर्का पहनाकर दिल्ली भेजा गया।
30 सितंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अयूब और समीदुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की साजिश का राज खोलते हुए बताया कि सोनम का गला दबाकर शव को गांव के बाहर झाड़ियों में स्थित गहरे कुएं में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस कुएं के पास पहुंची, जहां पुलिस को कुएं में अजगर दिखा। जिसको वन विभाग की मदद से बाहर निकालने के बाद शव (कंकाल), कपड़े और निजी सामान बरामद हुआ। परिजनों ने सामान देखकर पुष्टि की।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। पुलिस ने अयूब और समीदुल को हत्या, षड्यंत्र और सबूत मिटाने की धाराओं सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने इस जटिल हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को ₹20,000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।