हरदोई में नहर में कूदकर जान देने वाली छात्रा का शव बरामद, परिवार में कोहराम, पिता के डांटने से आहत होकर उठाया था कदम

हरदोई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में सोमवार को नहर में कूदकर लापता हुई बीए फाइनल वर्ष की छात्रा का शव ढाई दिन बाद बरामद हुआ। बुधवार को मस्तीपुर नेवादा गांव के पास शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुमाइशपुरवा निवासी इकरा खान (20) स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह फिजियोथेरैपी का काम भी जानती थी और ऑन कॉल मरीजों को सेवा देती थी। परिजनों के अनुसार, दो दिन पहले पिता कफील खान ने मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल पर उसे टोका था और फोन छीन लिया था। इसी बात से नाराज होकर वह सोमवार सुबह घर से दवा लेने के बहाने निकली और करीब 18 किलोमीटर दूर सैदपुर पुल तक पहुंची।
पुल पर पहुंचने के बाद उसने अपनी सहेली को फोन कर नहर में कूदने की बात कही। थोड़ी देर बाद उसकी साइकिल पुल पर खड़ी मिली लेकिन वह खुद कहीं नहीं दिखी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण तलाश में जुट गए।
पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से लगातार खोजबीन जारी रही। निजी गोताखोरों ने भी सर्च ऑपरेशन में सहयोग किया। अंततः बुधवार दोपहर मस्तीपुर नेवादा गांव के पास छात्रा का शव नहर से बरामद हुआ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना बेहद दुखद है और इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है।