हरदोई के विवेकानंद सभागार में पीस कमेटी की बैठक, डीएम-एसपी ने की शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील, कहा- नई परंपरा न डाली जाएं

हरदोई। आगामी त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुनय झा और एसपी नीरज कुमार जादौन ने की।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय गणेश चतुर्थी और 5 सितम्बर को स्थानीय चंद्र दर्शन के अनुसार मुस्लिम समुदाय का बारावफात पर्व मनाया जाएगा। दोनों ही पर्व परंपरागत ढंग से और आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई नई परंपरा न डाली जाए और बारावफात का जुलूस सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला जाए।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, यातायात, बिजली, जल निकासी और स्वास्थ्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाओं और डॉक्टरों की पर्याप्त व्यवस्था रहे। जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर खामियां दूर की जाएं और जर्जर विद्युत पोल व तार बदले जाएं।
उन्होंने आयोजकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी तत्काल प्रशासन और पुलिस को दी जाए।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। रात में लाउडस्पीकर न बजाया जाए और धार्मिक स्थलों के आसपास अराजक तत्वों को इकट्ठा न होने दिया जाए। डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाने पर रोक रहेगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस लगातार गश्त और निगरानी रखेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, संबंधित अधिकारी व जनपद के धर्मगुरु उपस्थित रहे।