हरदोई में BJP का झंडा लगी TUV ने ऑल्टो को मारी टक्कर, तीन युवक गंभीर घायल, खुद को राज्य मंत्री का करीबी बताकर दिखाई दबंगई

हरदोई। जिले के थाना पाली क्षेत्र के रूपापुर स्थित रामवीर ढाबे के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। एक BJP झंडा लगी TUV कार ने आगे चल रही ऑल्टो को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑल्टो में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, TUV चालक लगातार गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर लापरवाही से चला रहा था। टक्कर के बाद भी आरोपी युवक अपनी गलती मानने के बजाय पुलिस से अभद्रता करने लगे। यही नहीं, उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों के सामने खुद को BJP के उच्च शिक्षा मंत्री का करीबी बताते हुए दबंगई भी दिखाई।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हादसा पूरी तरह से TUV चालक की लापरवाही का नतीजा है। हादसे के बाद आरोपी घटना को मामूली बताते हुए मामले को दबाने की कोशिश करने लगे।
फिलहाल पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनीतिक दबाव का सहारा लेकर इस तरह की गुंडई खुलेआम की जा रही है, जिससे जनता में आक्रोश है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।