हरदोई में ऑटो चालक की धारदार हथियार से हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने हरदोई-कानपुर हाईवे किया जाम, घर में सबसे छोटा था

हरदोई। जिले के बिलग्राम चुंगी पर मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जिसमें हमलावरों ने 26 वर्षीय ऑटो चालक अंशुल यादव की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। अंशुल का सिर काटकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
मृतक की मां शारदा देवी ने बताया कि अंशुल रोज की तरह ऑटो चलाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। शारदा देवी के मुताबिक, अंशुल घर का सबसे छोटा बेटा था और ग्रेजुएशन पास करने के बाद रोजगार न मिलने पर ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी अचानक हुई हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। हत्या की खबर फैलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हरदोई-कानपुर राजमार्ग जाम कर दिया। इससे यातायात कई घंटों तक बाधित रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।