हरदोई में 8 साल से लापता पति पंजाब में मिला, इंस्टाग्राम रील से लगा सुराग, दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था

हरदोई। संडीला थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पत्नी ने जिस पति की गुमशुदगी 8 साल पहले दर्ज कराई थी, उसका सुराग सोशल मीडिया से मिला। आरोपी पति दूसरी महिला के साथ इंस्टाग्राम रील बनाता नजर आया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुरारनगर निवासी शीलू की शादी वर्ष 2017 में ग्राम आटामऊ निवासी जितेन्द्र उर्फ बबलू पुत्र हवलदार के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद ही, 2018 में जितेन्द्र अचानक घर छोड़कर गायब हो गया। परिजनों की शिकायत पर उस समय थाना संडीला में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन जितेन्द्र का कोई सुराग नहीं लग सका।
करीब 8 साल बाद शीलू ने अपने पति जितेन्द्र को सोशल मीडिया पर देखा। वह पंजाब के लुधियाना में दूसरी महिला के साथ इंस्टाग्राम रील बना रहा था। शीलू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच में खुलासा हुआ कि जितेन्द्र ने लुधियाना में रहते हुए दूसरी शादी कर ली थी।
संडीला पुलिस ने गुमशुदगी मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए जितेन्द्र को सकुशल बरामद किया और हिरासत में ले लिया। पत्नी शीलू की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नियमानुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग हैरान हैं कि 8 साल तक फरार रहने के बाद आरोपी पति की पोल एक इंस्टाग्राम रील ने खोल दी।