हरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत का मामला, ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर जताया आक्रोश, एसपी ने विवेचक को निलंबित किया, हत्या की FIR दर्ज

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली में पुलिस हिरासत के दौरान एक युवक की मौत ने सनसनी फैला दी है। घटना 27 अगस्त 2025 की है, जब गांव के ही रामप्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रवि उनकी 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने रवि को हिरासत में लेकर लड़की को बरामद कर लिया था।
परिजनों का आरोप है कि रवि को पांच दिनों से हिरासत में रखा गया था। रविवार शाम 6:30 बजे वे उसे खाना देकर लौटे थे। कुछ देर बाद पुलिस ने फोन कर बताया कि रवि की तबीयत बिगड़ गई है। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने लखनऊ-पलिया हाईवे जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। परिजनों की शिकायत पर विवेचक उपनिरीक्षक वरूण कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही PRV-112 के दो पुलिसकर्मियों, अन्य पुलिसकर्मियों और लड़की के परिजनों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसपी पूर्वी के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।
एसपी ने कहा कि NHRC की गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन कराया जा रहा है। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। शव का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा और परिजनों को मौके पर मौजूद रहने के लिए अनुरोध किया गया है।
मृतक की मां मिथिलेश के अनुसार, रवि सात भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था। इंटरमीडिएट पास करने के बाद वह कंप्यूटर सीखकर रोजगार कर रहा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।