मशीहा बने राहुल शर्मा,घायल स्कूली बच्चों को समय पर अस्पताल लाकर बचाई जान

बरखेड़ा, पीलीभीत।नगर बरखेड़ा से नजदीक ग्राम पंचायत दौलतपुर के निवासी राहुल देव शर्मा जो नि०अपर जिला कृषि अधिकारी के बेटे ने वो कर दिखाया जो एक इंसान को करना चाहिए हाल ही में एक स्कूली बच्चों के एक्सीडेंट होने पर अपने निजी वाहन से दो गंभीर घायल मासूम बच्चो को हॉस्पिटल में भर्ती कराया ओर उनकी जान बचाई एवम मानवता की मिसाल पेश की।दरअसल स्कूल के बच्चे टुकटुक से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रहे थे अचानक सलतूनन बिगड़ने से टुकटुक बिजली के खंबे से जा टकराया और बच्चे एवं चालक घायल हो गए उसी बीच रास्ते से गुजर रहे थे राहुल शर्मा ने रुक कर देखा तो स्कूल के बच्चे घायल पड़े थे जिसे देखते हुए राहुल ने अपने निजी वाहन से बच्चो को बरखेड़ा सरकारी अस्पताल में लाया गया।राहुल शर्मा एक समाजसेवी और एक ईमानदार निडर इंसान है जो आय दिन किसी ना किसी की मुसीबत या परेशानी में साथ देते रहते है बिना किसी धर्म जाती को देखते हुए राहुल शर्मा लोगो की मदद करते है उन्होने हाल ही में एक बजाज स्कूल के बच्चो की भी सहयता की थी और ऐसे तमाम राहगीरो की मदद करते रहते है देश में ऐसे इंसान कम होते है जो अपनी जान जोखिम में डाल के दूसरों की जान बचाते है।