बरखेड़ा क्षेत्र के गांव पुरैना में हुई प्रथम गन्ना बुवाई की शुरुआत

बरखेड़ा क्षेत्र के पुरैना में हुई गन्ना बुवाई की शुरुआत।

बजाज चीनी मिल के अधिकारी रहे मौजूद।

बरखेड़ा क्षेत्र के गांव पुरैना में प्रथम गन्ना बुवाई की शुरुआत बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल के यूनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन ने फीता काट कर प्रथम गन्ना बुवाई की शुरुआत की इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक गन्ना प्रदीप राठी, सहायक महाप्रबंधक गन्ना मनोज कुमार पांडेय, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक शिवराज सिंह यादव, वरिष्ठ गन्ना अधिकारी जीत सिंह, गन्ना सुपरवाइजर निर्मेश भारती, किसान मुनेंद्र कुमार, धर्म पाल, ओमपाल,राजू कपिल, गुड्डू, महेंद्र कमलेश कुमार, तेज बहादुर, अनिल कुमार, सुनील कुमार सहित तमाम गन्ना किसान मौजूद रहे।