किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन से मुलाकात कर पीलीभीत से दिल्ली लखनऊ प्रयागराज वाया बीसलपुर होकर ट्रेन संचालन को सौंपा ज्ञापन।

पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में जनमानस को ट्रेन सेवा से लंबी दूरी की यात्रा को सुगम एवं आसान बनाने को एक वर्ष में हमारे कई सामाजिक संगठनों के माध्यम से ज्ञापन देकर एवं संवाद कर जनप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद जी को ट्रेनों का संचालन कराने को सुझाव दिए ट्रेन संचालन करने को आदरणीय श्री जितिन प्रसाद जी ने पीलीभीत पूरनपुर मलानी लखनऊ छपरा एवं लाल कुआं बहेड़ी बरेली कासगंज फर्रुखाबाद फतेहपुर कानपुर प्रयागराज तक लंबी दूरी की ट्रेनाे को संचालित कराया गोरखपुर बहराइच होते हुए सीतापुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन को गोरखपुर बहराइच नानपारा मैलानी पुरनपुर पीलीभीत से दिल्ली जाने की स्वीकृत कराई जो जल्द गोरखपुर से पीलीभीत होते हुए दिल्ली को चलेगी ट्रेन सेवा से लंबी दूरी तक सभी रूट पर उपलब्ध हो यह संकल्प श्री जितिन प्रसाद जी का है इसे पूरा करने को माननीय सांसद पीलीभीत एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से पीलीभीत क्षेत्र की जनता को ट्रेन सेवाएं ज्यादा ज्यादा लंबी दूरी की उपलब्ध कराने को मीटिंग करते रहे हैं अपने संसदीय क्षेत्र की जनता जिन्हें श्री जितिन प्रसाद जी अपना परिवार मानते हैं सभी परिजनों को अति आवश्यक ट्रेन सेवा दिल्ली से सीधी पीलीभीत बीसलपुर शाहजहांपुर लखनऊ प्रयागराज से नई ट्रेन प्रारंभ करने बरेली से मुंबई तक जाने वाली ट्रेन को पूरनपुर वाया पीलीभीत बरेली मुंबई तक चलवाने को 18 अगस्त को श्री जितिन प्रसाद जी को जिन्हें जनता ने विकास पुरुष के रूप में स्वीकार किया है उन्हें नई दिल्ली मंत्रालय में ज्ञापन सौंप कर नई ट्रेन दिल्ली पीलीभीत लखनऊ एवं पुरनपुर पीलीभीत से मुंबई को ट्रेन सेवा से यात्रा को जल्द ट्रेन प्रारंभ करने का आग्रह किया है दोनों ट्रेनों के संचालन कराने सहित अन्य रेलवे की सुविधा पीलीभीत की जनता को दिलाने को माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से वार्ता की है जो पीलीभीत की जनता के आशीर्वाद से जल्द फलीभूत होने की पूरी उम्मीद है आपका देव स्वरूप पटेल