बीसलपुर के गांव मड़रा सुमन बारातघर में पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री

केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके सामाजिक अच्छे कार्य निर्वहन करने में उनके उत्साह हौसला को पुरस्कार स्वरूप प्रेशर कुकर भेंट किए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवाओं परउन्हें संबोधित करते हुए कहा की सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा कर अच्छे पोषाहार से सबको स्वस्थ रखने का दायित्व और उसे वर्ग के लोगों का जिन्हे खाने पीने की चीज पौष्टिक बहुत कम मिल पाती हैं उनको सरकार की योजनाओं के द्वारा हमारे आंगनबाड़ी की कार्यकत्री गांव-गांव घर-घर जाकर उनको सभी सेवाएं अथक प्रयास कर खराब मौसम में भी पहुंचती हैं कोविड काल में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने आपकी भूमिका निभाई थी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से उनकी समस्याएं पूछ कर उन्होंने कहा कि आपका मानदेय की समस्या पूरे प्रदेश की है फिर भी वह अपने पीलीभीत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तक समस्या पहुंचाएंगे पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने आसानी से कार्य संपादित करने के लिए कार्य करने को अच्छे क्वालिटी के स्मार्टफोन उपलब्ध कराने जिला कार्य क्रम अधिकारी से कहा श्री जितिन प्रसाद ने क्षेत्र में विकास के लिए सभी से मिलें ज्ञापनों जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश मित्तल ने सामाजिक संगठन के प्रमोद कुमार गंगवार रजनीश कुमार समाजसेवी यशपाल ने ज्ञापन सोपा की बीसलपुर खुदागंज बरखेड़ा पीलीभीत हाईवे अभी पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हुआ है घुनडी घाट पर पुल का निर्माण किया जा रहा है अधूरे कार्य होने के बावजूद भी सिमरा अकबर गंज पर बने टोल प्लाजा पर अधिकारियों ने दो दिन पूर्व से टोल टैक्स वसूलना प्रारम्भ कर दिया है समस्या पर श्री जितिन प्रसाद ने नेशनल हाईवेके अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि नियम विरुद्ध टोल टैक्स लिया जा रहा है तो उसे ना लिया जाए भड़रिया मोड पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल के नेतृत्व में सैकड़ो क्षेत्र वासियों ने किसान संगठन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने फैक्ट्री के श्रमिकों ने अपनी समस्याएं रखी भड़रिया मोड पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के पहुंचने पर सैकड़ो लोगों ने अपने नेता श्री प्रसाद का भव्य स्वागत किया श्री जितिन प्रसाद को बही पर किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने बताया कि यहां पर भयंकर जल भराव हो रहा था आपके निर्देश पर रातों-रात अधिकारियों ने नाला बनाकर जल भराव खत्म कराया साथ ही एक ज्ञापन सोपा जिसमें बीसलपुर पक्का नाला बनवाने हाईवे भड़रिया मोड से जाने वाले बरेली मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण कराने के कार्यों को जल्द स्वीकृति दिलाने रसूला स्थित देवहा नदी के पुल पर दरारें पड़ने को उसके जल्द गुणवत्तापूर्ण सही कराने नवदिया गांव के अंदर की 300 मीटर की सड़क को जल्द स्वीकृत कराने सदस्य जिला पंचायत शिव स्वरुप गंगवार एवं संगम वाजपेई मंडल महामंत्री भाजपा ने मंडरा सुमन चुटकुना होते हुए महान क्रांति ठाकुर रोशन सिंह के गांव नवादा तक मार्ग जल्द बनबाने बीसलपुर खुदागंज के मध्य घुनडी घाट पुल को जल्द बनवाने बीसलपुर मे आँख के इलाज की सेवा भड़रिया मंदिर से कुमिरखा बौनी मार्ग के मध्य रपटुआ नदी पुल काे जल्द बनवाने कितनापुर स्थित देवहा नदी के पुल को जल्द स्वीकृत कराने दिल्ली से पीलीभीत बीसलपुर शाहजहांपुर लखनऊ प्रयागराज तक ट्रेन सेवा जल्द स्वीकृति दिलाने सहित वर्षों वर्ष पुराने विकास के कार्यों को कराने के लिए क्षेत्रीय जनता ने अपने जनप्रिय नेता जितिन प्रसाद के समक्ष रखी कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह विधायक विवेक वर्मा विशेष वर्मा समाजसेवी यशपाल डायरेक्टर रजनीश गंगवार आकाश गंगवार राजू भैया शर्मा चेयरमैन प्रतिनिधि अमन जा यसवाल मंडल अध्यक्ष हजारीलाल वर्मा बृजेश शुक्ला संजीव मौर्य रामदास पाठक चंद्रपाल शर्मा अवनीश महंत शेखर शुक्ला मंडल महामंत्री सुमित गंगवार सूरज श्रीवास्तव डायरेक्टर गन्ना समिति प्रांजल शर्मा रामशरण गंगवार अध्यक्ष सोसाइटी चुटकुना हरिशंकर श्रीवास्तव सौरभ गुप्ता जिला मंत्री आयुष मिश्रा सचिन गंगवार अध्यक्ष गन्ना समिति राजेश सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महीप सिंह जिला महामंत्री लेखराज भारती रत्नेश गंगवार डॉ प्रथमेश भारद्वाज सहित सैकड़ो समर्थन कार्यक्रम में रहे कार्यक्रम में श्री जितिन प्रसाद ने 11 बहनों की गोद भराई की रस्म सरकारी योजना के अनुसार की केंद्रीय राज्य मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न पकवानों को सभी के साथ ग्रहण किया एवं अच्छे कार्य के लिए सभी की सराहना की श्री जितिन प्रसाद ने प्रेशर कूकर की गुणवत्ता को स्वयं आंगनबाड़ी कार्यकात्रिओ के मध्य जाकर बरखा