केंद्रीय राज्यमंत्री रविवार को बीसलपुर के बरेली रोड पर मंडरा सुमन के ग्रीन कैपिटल बारातघर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के समारोह में करेंगे सहभागिता।

पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद 24 को बीसलपुर 25 को पीलीभीत में रहेंगे जहां 24 अगस्त को 1:00 बजे बीसलपुर के बरेली रोड मंडरा सुमन ग्रीन कैसटल बारात घर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के समारोह कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे एवं उनकाे सम्मान स्वरूप प्रेशर कुकर वितरण करेंगे एवं जनता की समस्याएं भी सुनेगे 25 अगस्त काे 11:00 बजे पूरनपुर के माधोटांडा गोमती उद्गम स्थल पर केंद्रीय पर्यटन विभाग द्वारा कराय जा रहे सौंदर्य करण कार्य का निरीक्षण करेंगे 1:00 बजे गांधी स्टेडियम पीलीभीत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मान में रखे गए कार्यक्रम में सहभागिता कर उनको अपने संबोधन से उनकी समाज को दिए जाने वाली सेवाओं को लेकर अपने विचार रखेंगे जिसके लिए प्रशासन के अधिकारी संगठन पीलीभीत के जिला अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह बीसलपुर भाजपा महामंत्री आयुष मिश्रा किसान नेता देव स्वरुप पटेल शरद पाल सिंह सुमित गंगवार सौरव गुप्ता संगम बाजपेई हजारीलाल वर्मा यशपाल गंगवार डॉ प्रथमेश भारद्वाज ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा कृष्णपाल सिंह राकेश गुप्ता मुकेश गुप्ता रजनीश गंगवार बाबूराम तेज बहादुर वर्मा उदयवीर सिंह सचिन कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यवस्थाएं की जितिन प्रसाद जी का बीसलपुर आगमन पर स्वागत भी किया जाएगा