हरदोई में घर का ताला तोड़कर 50 हजार की नकदी पार, चोरी की वारदात से इलाके में दहशत, गश्त पर उठे सवाल

हरदोई। जनपद के पाली कस्बे के आज़ादनगर मोहल्ले में चोरों ने बीती रात एक घर को निशाना बनाकर इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार रामप्रकाश राजपूत के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर भीतर घुस गए और अलमारी में रखी करीब 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। सुबह घटना का पता चलते ही परिवारीजन सकते में आ गए और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर जांच शुरू कर दी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद आज़ादनगर क्षेत्र के लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों देखने को मिले। मोहल्लेवासियों का कहना है कि आए दिन चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त न के बराबर है। सवाल यह है कि आखिर पुलिस की नाक के नीचे बदमाश इतने बेखौफ कैसे हैं।
पीड़ित रामप्रकाश राजपूत का कहना है कि चोरी गई रकम घर के जरूरी कामों के लिए रखी गई थी। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने और नुकसान की भरपाई की उम्मीद जताई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि पुलिस चोरों तक कब तक पहुंच पाती है और क्षेत्र में फैली दहशत को कैसे खत्म करती है।