हरदोई में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, एक दिन पहले पड़ोसी गांव के युवकों से हुआ था विवाद, मृतक के घर हमला करने भी पहुंचे थे

हरदोई। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव में सोमवार सुबह 15 वर्षीय किशोर सूरज कुशवाहा पुत्र किशनपाल कुशवाहा का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक दो भाई-बहनों में सबसे बड़ा था।
परिजनों ने आरोप लगाया कि रविवार को सूरज का पड़ोसी गांव भुसेहरा के कुछ युवकों से बाढ़ के पानी में नहाने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद आरोपी युवक चाकू लेकर सूरज के घर पर हमला करने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने चाकू छीनकर पुलिस को सौंप दिया और मृतक के साथी सुरजीत ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते आरोपियों पर कार्रवाई करती तो सूरज की जान बच सकती थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और विवाद से आहत होकर सूरज ने यह कदम उठाया है।
मामले में मृतक की मां ऊषा ने भुसेहरा गांव के युवकों को जिम्मेदार ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर वीडियोग्राफी पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पूरे मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।