मंडलायुक्त रोशन जैकब ने किया बिलग्राम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण, राहत कार्य तेज करने के निर्देश, बच्चों और प्रभावितों से किया संवाद

हरदोई। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने मंगलवार को बिलग्राम तहसील के राजघाट के आसपास स्थित मक्कू पुरवा, घासीपुरवा, चिरंजीपुरवा, कटरी बिलुही और कटरी परसोला सहित कई बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से संवाद किया और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बाढ़ शरणालय 24 घंटे सक्रिय रहें। मेडिकल कैंप में दवाओं और एंटी वेनम वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहें और एम्बुलेंस सेवा सुचारु रूप से चलती रहे। उन्होंने कहा कि पानी उतरने के बाद तुरंत फॉगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव कराया जाए।
ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए क्लोरीन की गोलियां वितरित की जाएं और उनके उपयोग की विधि भी समझाई जाए। प्रभावित परिवारों को राहत किट उपलब्ध कराई जाए तथा जिन घरों में खाना बनाना संभव नहीं है, वहां पका हुआ भोजन दिया जाए।
पशुओं के लिए अलग से शरणालय बनाए जाने, टीकाकरण और भूसा-चारे की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुओं को भी राहत कार्यों का हिस्सा मानकर त्वरित सहायता दी जाए।
इस मौके पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मंडलायुक्त द्वारा दिए गए सभी आदेशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।