हरदोई में बाढ़ निरीक्षण के दौरान विधायक-एसपी की बातचीत वायरल, वीडियो में कहते दिखे कोतवाल ढीला है, ये चौकी भी ठीक से नहीं चला पाएगा

हरदोई। जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशू और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में विधायक एसपी से कहते नजर आ रहे हैं कि ?कोतवाल ढीला-ढाला है, चला नहीं पा रहा है। ये चौकी भी ठीक से नहीं चला पाएगा। हम भी इसको ठीक मान रहे थे। हटाना हो तो हटाइए...?। इस पर एसपी नीरज जादौन मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर मना करते दिखे।
यह पूरा घटनाक्रम उस समय का है जब एसपी नीरज जादौन और जिलाधिकारी अनुनय झा बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वीडियो में डीएम भी बगल में बैठे दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने कुछ बोलने की कोशिश भी की, लेकिन तभी वीडियो समाप्त हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद जिले भर में इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजनीतिक गलियारों में इसे सत्ता और प्रशासनिक तालमेल से जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अक्सर जनप्रतिनिधियों के दबाव में अधिकारियों को काम करने में दिक्कतें आती हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि विधायक द्वारा सार्वजनिक तौर पर इस तरह की बात करना पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
फिलहाल, वायरल वीडियो के बाद जिला प्रशासन या पुलिस की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन यह मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है।