हरदोई में ओवरटेक करने में रोडवेज बस पलटी, 3 यात्री घायल, हरदोई से फर्रुखाबाद जा रही थी

हरदोई। मंगलवार की दोपहर हरदोई से फर्रुखाबाद जा रही रोडवेज बस ओवरटेक के प्रयास में ऐजा तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए बावन सीएचसी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक सामने से आ रहे वाहन को ओवरटेक करने लगी और संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे पानी से भरी खाई में पलट गई। हादसे में घायल यात्रियों की पहचान सोनी पत्नी भन्नू चौहान निवासी मूर्च्छा थाना हरपालपुर, प्रदीप गुप्ता पुत्र एचपी गुप्ता निवासी बजरिया जनपद फर्रुखाबाद और सत्यपाल पुत्र लल्लू निवासी इनायतपुर थाना पाली के रूप में हुई है।
संयोगवश, उपजिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, बीडीओ बावन डॉ. रामप्रकाश और कोतवाल लोनार आनंद नारायण त्रिपाठी अपनी टीम के साथ बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी नजर इस दुर्घटना पर पड़ी। उन्होंने तत्काल राहत कार्य शुरू कर यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकलवाया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, तीन लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। समय रहते अधिकारियों और पुलिस टीम की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।