हरदोई में अवैध संबंधों में बहनोई ने साले की गला कसकर की हत्या, गन्ने के खेत में शव छोड़कर हुआ था फरार, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम सिन्धुआमऊ में गन्ने के खेत में 15 अगस्त को मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान श्रीकांत पुत्र भगवानदास निवासी अब्दुलपुर, कोतवाली देहात, हाल पता मोहल्ला आजादनगर, हरदोई के रूप में हुई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
जांच में खुलासा हुआ कि मृतक श्रीकांत की हत्या उसके बहनोई कौशल पुत्र दिनेश निवासी लक्ष्मीपुरवा, कोतवाली शहर, हरदोई ने की थी। पुलिस ने अभियुक्त कौशल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक अन्य साथी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक श्रीकांत नशे का आदी था और हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर घर लौटा था। वह अक्सर अपनी पत्नी को जमीन बेचने की धमकी देता था। इस बात से परेशान पत्नी विनीता ने श्रीकांत के जीजा कौशल से शिकायत की। पूछताछ में यह भी सामने आया कि कौशल के मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे।
इसी कारण 14 अगस्त को श्रीकांत जब गन्ने की पर्ची बनवाने जा रहा था, तभी कौशल ने अपने साथी के साथ मिलकर अंगोछे से उसका गला कस दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर मामले का खुलासा किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।