स्वतंत्रता दिवस पर कंपोजिट विद्यालय भैंनामऊ में देशभक्ति का जश्न, बच्चों ने बांधा समां, प्रधानाध्यापक बोले- हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए

हरदोई। सुरसा ब्लॉक स्थित कंपोजिट विद्यालय भैंनामऊ में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। तिरंगे के सम्मान में सभी छात्र-छात्राएं, अध्यापक व ग्रामवासी एक साथ खड़े होकर देशभक्ति के माहौल में सराबोर हो गए।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों, कविताओं, भाषणों और रंगारंग नृत्य कार्यक्रमों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय परिसर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों से गूंज उठा।
ग्रामवासियों की भारी भीड़ ने नन्हें-मुन्ने बच्चों के जोश और आत्मविश्वास की सराहना की। बच्चों की प्रस्तुतियों से जहां स्वतंत्रता संग्राम के वीरों का स्मरण हुआ, वहीं भविष्य की नई पीढ़ी में देशप्रेम का जज्बा भी झलकता नजर आया। कार्यक्रम में अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय परिवार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को देश की आजादी के महत्व और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की जानकारी दी। प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे नागरिक बनने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई। पूरे दिन विद्यालय का वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा।