मल्लावां में चेहल्लुम का जुलूस अकीदत के साथ सम्पन्न, सैकड़ों लोग हुए शामिल, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

हरदोई। जनपद के मल्लावां कस्बे में स्थित काज़ीटोला मिर्जापुर मोहल्ले में चेहल्लुम का जुलूस शुक्रवार को बड़ी अकीदत और पारंपरिक शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन और उनके साथियों की कुर्बानी को याद करते हुए मातम और नौहा-ख्वानी की।
जुलूस की शुरुआत निर्धारित समय पर हुई और यह मोहल्ले के प्रमुख मार्गों से होते हुए कर्बला तक पहुंचा। इस दौरान पूरे क्षेत्र में गम और एहतराम का माहौल रहा। चेहल्लुम के इस जुलूस में कमेटी की ओर से एजाज खान, निशाद खान, जीशान खान, आतिफ खान, राशिद खान समेत सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी अकीदत और अनुशासन के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से मल्लावां थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिसकर्मी पूरे रूट पर पैनी नजर रखे रहे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सका।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने पूर्व तैयारी के तहत ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा घेराबंदी के पर्याप्त इंतज़ाम किए थे। अधिकारियों ने बताया कि चेहल्लुम जैसे धार्मिक आयोजनों में सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखना सबसे अहम है, और इस बार का आयोजन इसकी मिसाल पेश करता है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।