हरदोई में गन्ने के खेत में शव मिलने से हड़कंप, एक सप्ताह पहले नशा मुक्ति केंद्र से मिली थी छुट्टी, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघुवामऊ में शुक्रवार को गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अब्दुलपुरवा, थाना कोतवाली देहात निवासी निशिकांत पांडे पुत्र भगवान दास पांडे के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों को भी तत्काल सूचना दी गई। सीओ सिटी अंकित मिश्रा समेत उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक को करीब एक सप्ताह पहले नशा मुक्ति केंद्र से छुट्टी मिली थी। हालांकि, उसकी मौत का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत की वजह का खुलासा हो सके।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। इस मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जबकि पुलिस ने अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है।