स्वतंत्रता दिवस पर हरदोई में देशभक्ति का उत्साह, ध्वजारोहण से मैराथन तक गूंजा तिरंगे का गौरव, मेडिकल कॉलेज में पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन

हरदोई। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जनपद हरदोई में देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी को मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पेंशनर्स, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व शहीदों के परिवारों से मिलकर उनकी शहादत को नमन किया और कृतज्ञता व्यक्त की।
पुलिस अधीक्षक ने कैंप कार्यालय में भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उनके निर्देशन में सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थाना परिसरों में ध्वजारोहण किया और पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरित किया।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज हरदोई में पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य मरीजों और तीमारदारों को सुरक्षा का अहसास दिलाना है। इस चौकी के निर्माण में प्रिंसिपल जे.बी. गोगोई का विशेष योगदान रहा। मौके पर एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा व सीओ सिटी अंकित मिश्रा मौजूद रहे।
विवेकानंद सभागार में एडीएम न्यायिक व एसडीएम सदर ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस पर जनपद मुख्यालय में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ, जो डीएम चौराहे से शुरू होकर जिंदपीर चौराहा होते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम तक पहुँची। जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। तिरंगे हाथों में लिए बच्चों ने भारत माता के जयघोष के साथ दौड़ पूरी की। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।