बावन में चेहल्लुम की 19वीं तारीख का निकला जुलूस, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल, इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद किया गया

हरदोई। बावन कस्बे में गुरुवार को चेहल्लुम की 19वीं तारीख का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। यह जुलूस परंपरागत नियम से उल्टी दिशा से गुजारा गया। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जो इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद कर रहे थे।
चेहल्लुम, मोहर्रम की 10वीं तारीख यानी आशूरा के 40 दिन बाद मनाया जाता है। यह दिन करबला में हुसैन इब्न अली की शहादत की याद में मनाया जाता है। बावन में यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर मजलिस, मातम और जुलूस के जरिए अपने भाव व्यक्त करते हैं।
गुरुवार शाम निकाले गए इस जुलूस के बाद शुक्रवार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक मुख्य चेहल्लुम का जुलूस निकाला जाएगा, जोकि नियत मार्गों से होकर गुजरेगा। आयोजन के दौरान कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस विभाग की ओर से एसआई दिनेश प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे और जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बावन में चेहल्लुम का आयोजन सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है, जिसमें हर धर्म के लोग सहयोग करते हैं।