हरदोई में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित लकड़ी से भरा ट्रक सीज, बांगरमऊ से उत्तराखंड जा रहा था

हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित लकड़ी से भरा ट्रक सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार, ट्रक बांगरमऊ से प्रतिबंधित लकड़ी लादकर गैर-राज्य उत्तराखंड की ओर जा रहा था। यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई।
बिलग्राम रेंजर शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राम रोशनपुर में ट्रक को रोककर चालक से संबंधित कागजात मांगे गए, लेकिन वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच के दौरान ट्रक में प्रतिबंधित लकड़ी पाई गई, जिसके बाद उसे मौके पर ही सीज कर लिया गया।
रेंजर गुप्ता ने बताया कि वन विभाग लंबे समय से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान और परिवहन पर निगरानी रखे हुए है। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई सफलतापूर्वक अंजाम दी गई। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में रेंजर शिवकुमार गुप्ता के साथ वन दरोगा शिवमिलन शुक्ला, वन दरोगा हरिनाम सिंह और वन कांस्टेबल सुशील भी मौजूद रहे। वन विभाग की टीम लगातार ऐसे अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है, ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।