महतारी वंदन योजना पर बड़ी खबर: 15 अगस्त से जुड़ेंगे नए नाम

छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त का दिन इस बार सिर्फ तिरंगे और परेड तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि महिलाओं के लिए ?हजार-हजार वाली? खुशखबरी भी लेकर आएगा। जी हाँ, महतारी वंदन योजना में जिन बहनों के नाम पिछली बार ?गुमशुदा? की लिस्ट में थे, अब उनके पास मौका है कि वे भी फार्म भरकर हर महीने एक हजार रुपये वाली VIP लिस्ट में आ जाएं।

योजना की शुरुआत बस्तर से होगी, और वहां के गांवों में तो पहले से ही तैयारी है ? कोई नई फोटो खिंचवा रही है, कोई पुराने आधार कार्ड से धूल झाड़ रही है, और कुछ तो अभी से गिनती लगा रही हैं कि साल में 12 हजार से कितनी साड़ियां आएंगी।

सीएम साहब ने विभागीय समीक्षा बैठक में साफ-साफ कह दिया था ? 15 अगस्त से 31 अगस्त तक फार्म भर लो, वरना अगली बार फिर इंतजार करो। इसके बाद 1 से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर तक आवेदन की जांच होगी। यानी जो फॉर्म गलत भरेंगे, उन्हें वापस घर भेजकर कहा जाएगा ? ?अगली बार ध्यान से भरना।?

16 से 25 सितंबर तक सारे आवेदन वेब पोर्टल पर अपलोड होंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा ने चिट्ठी जारी कर बताया कि ये पूरी प्रक्रिया सीएम के 23 जुलाई वाले निर्देश के बाद शुरू हो रही है। उधर विभाग के धनंजय सिंह ठाकुर ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से निवेदन किया है कि 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में फॉर्म भरने की आजादी मिले और ऑनलाइन आवेदन का वेब पोर्टल भी चालू हो जाए ? ताकि महिलाएं मोबाइल पर फॉर्म भरते-भरते ही रील भी बना लें।

अब देखना ये है कि इस बार फॉर्म भरने में ज्यादा तेजी किसकी होती है ? स्वतंत्रता दिवस की परेड में मार्च करने वालों की, या हजार रुपये वाली महतारी वंदन योजना में नाम जुड़वाने वाली बहनों की।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की कलम से, जहाँ हर आवेदन के साथ एक हजार वाली मुस्कान भी जुड़ी है।