हरदोई में शौच को गए बुजुर्ग की नहर में डूबकर मौत, गोताखोरों ने निकाला शव, रिश्तेदारी में आए थे

हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग की नहर में डूबकर मौत हो गई। बुजुर्ग रिश्तेदारी में आए थे और सुबह शौच के लिए निकले थे। पैर फिसलने से वह शारदा नहर में गिर गए। काफी तलाश के बाद शुक्रवार को गोताखोरों ने शव बरामद किया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार संडीला कस्बे के मोहल्ला बहादुर नगर निवासी 68 वर्षीय रमेश चंद्र जायसवाल पुत्र फूलचंद जायसवाल, कछौना क्षेत्र के डबल नहर पर लालपुर स्थित देसी शराब ठेका संचालक के यहां रिश्तेदारी में आए हुए थे। गुरुवार सुबह वह शारदा नहर के किनारे शौच के लिए गए थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे तेज बहाव में बह गए।
जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। नहर किनारे उनकी चप्पल मिलने से आशंका गहराई, जिसके बाद लायक खेड़ा से गोताखोर बुलाए गए। कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को शव बरामद कर लिया गया।
सूचना पर कछौना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का इकलौता पुत्र राजीव जायसवाल कोथावां ब्लॉक के गोसवा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। पिता की असामयिक मौत से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है।