श्रवण मास के अंतिम सोमवार को बारिश पर आस्था भारी पड़ी,खुर्रमपुर मोड पर हुए भंडारे का आयोजन सम्पन्न

ऊंचाहार,रायबरेली।श्रवण मास के अंतिम सोमवार को बारिश पर आस्था भारी पड़ी,शनिवार को शाम से लगातार हो रही बारिश के बीच भक्तों ने रविवार शाम से गंगा के तटों पर जाकर शिव जी के जलाभिषेक के लिए अपने अपने कांवड़ों में जल भर कर पद यात्रा की तो दूर दराज से आए कांवड़ियों ने साधन का सहारा लिया।इस दरम्यान रविवार से गंगा के घाटों पर शिव भक्तों का तांता लगा रहा,गोला घाट,गोकर्ण घाट,खरौली घाट सहित अन्य घाटों पर शिव भक्तों ने जल भरकर शिवालयों को गए।बाबा बूढ़े नाथ,गौरीशंकर,घुईसननाथ,बाबा झारखंडेश्वर ने जलाभिषेक किया।बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति का नौवां विशाल भंडारा खुर्रमपुर मोड हनुमान मंदिर पर शनिवार से प्रारंभ श्री रामचरित मानस का पाठ जो रविवार को पूर्णाहुति के बाद समापन हुआ।सोमवार को भारी बारिश के बीच भंडारे का आयोजन हुआ।भंडारे में दूरदराज से आए कांवड़ियों सहित आस पास के शिव भक्तों ने प्रसाद को छका।समिति के संस्थापक/व्यवस्थापक प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने भंडारे में लोगों को प्रसाद वितरण किया।इस मौके पर राजकुमार चौरसिया,रमेश सोनकर,बबलू वर्मा,डॉक्टर प्रांशु सिंह,सूरज वर्मा,दिवाकर वर्मा,अमरजीत वर्मा,रामराज सविता,बृजेंद्र सविता सहित भक्त गण मौजूद रहे।