भारी वर्षा के कारण मनीरामपुर,निरंजनपुर गांव में जलभराव की समस्या

ऊंचाहार,रायबरेली।विकासखंड ऊंचाहार के गोपालपुर उद्धवन ग्रामसभा के गांव मनीरामपुर में भारी वर्षा के कारण रास्ते में जलभराव हो गया,आवागमन के रास्ते में भी जलभराव हो जाने से ग्रामीणों सहित आवागमन करने वालों को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।मनीरामपुर गांव के करीब 20 घर जलभराव से चपेट में है।जलभराव की समस्या खुर्रमपुर ग्राम सभा के निरंजनपुर गांव में भी है।जहां आवागमन में ग्रामीणों को समस्या उत्पन्न हो रही है।बीते शनिवार शाम से लगातार भरी बारिश होने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है।जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के अधिकांश गांवों में तहसील प्रशासन की उदासीनता के चलते गांवों में बने तालाब का संरक्षण नहीं किया जा रहा है।इस कारण से भी बारिश में गांवों जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है।अधिकांश गांवों में बारिश के पानी के निकास न होने से जलभराव की समस्या बनी है।ग्रामीणों के सवालों पर गोपालपुर उद्धवन प्रधान सुरेश पटेल ने कहाकि बारिश के पानी का निकास कहां से किस रास्ते करवाया जाए,सभी ने पूर्व में बने पानी के निकास को बंद कर रखा है।