सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा राजाफत्तेपुर के नवीन भवन का उद्घाटन राज्यमंत्री द्वारा किया गया

रायबरेली।जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा राजाफत्तेपुर के नवीन भवन का उद्घाटन राजा मयंकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री,संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण उ०प्र० सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक विकम सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक रायबरेली द्वारा की गयी।मंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि जिला सहकारी बैंक लि० अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह के नेतृत्व में निरन्तर प्रगति कर रहा है।जिला सहकारी बैंक लि० द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करते हुए किसानों की समृद्धि में अपनी भागीदारी को प्रभावी ढंग से पूर्ण कर रहा है।अध्यक्ष के नेतृत्व में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन,शाखाओं में हरित ऊर्जा के अन्तर्गत सोलर सिस्टम एवं विविधीकरण के अन्तर्गत हाउसिंग लोन 50.00 लाख रू० तक की सुविधा प्रदान की जा रही है।विवेक विक्रम सिंह अध्यक्ष द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित सहकारी बन्धुओं ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के सम्मानित जनता को बैंक द्वारा किसानों के हित में सचालित योजनाओं पर ब्यापक रूप से प्रकाश डाला गया।अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बैंक न केवल किसानों को समितियों के माध्यम से ऋण वितरित कर रहा है बल्कि विविधीकरण ऋण के अन्तर्गत व्यवसायिक ऋण हाउसिग पशुपालन वाहन ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।जिससे जनसामान्य को उनके विकास में सहयोग किया जा रहा है।सहकारी बैंक निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।ब्लाक प्रमुख तिलोई कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह जी द्वारा सहकारिता के माध्यम से कृषकों तथा आम जनता के विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी।बैंक सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा द्वारा इस अवसर पर बैंक द्वारा किसानों के कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।इस अवसर पर बैंक के संचालक अवनीन्द्र प्रताप सिंह एवं पियारे तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जनपद अमेठी अरविन्द सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी सन्तलाल,रणंजय सिंह अनुभाग अधिकारी(आई०टी०),सहायक विकास अधिकारी सुखदेव पटेल, शाखा प्रबन्धक सन्तकुमार एवं नवीन भवन के भवनस्वामी विनय कुमार गुप्ता एवं अधिक संख्या में सहकारी बन्धु तथा ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहें।