नसीरनपुर में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र जलभराव की आगोश में,अधिकारी मौन ग्रामीणों में आक्रोश

रायबरेली।जगतपुर ब्लॉक के अंतर्गत नसीरनपुर में बने स्वास्थ्य उपकेंद्र का दो दिनों की बारिश ने कलई खोलकर रख दी है।नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र दो दिनों की बारिश में चारों तरफ पानी से घिर गया।स्वास्थ्य उपकेंद्र के चारों तरफ पानी ही पानी है।किसी भी ग्रामीण को बारिश के मौसम में स्वास्थ्य उपकेंद्र जाना पड़े तो टेढ़ी खीर है।बीते शनिवार से हुए बारिश ने स्वास्थ्य उपकेंद्र को अपने आगोश में ले लिया है।जबकि ग्रामीणों ने पूर्व में भी कई शिकायती पत्र तहसील सहित उच्चाधिकारियों को दिया था और शिकायती पत्र में बताया था कि वर्षा के समय यहां पर जलभराव हो जाता है।राम सनेही पुत्र देवीदीन यादव निवासी सैदली पुर तहसील ऊंचाहार में 21जुलाई 2023 को दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरित पत्र आईंजीआरएस के साथ जगतपुर सीएचसी अधीक्षक सहित मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में दिया था।लेकिन प्रधान राजस्व विभाग की मिलीभगत ने स्थलीय जांच न कर स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य पूरा करा दिया गया।रिपोर्ट में साफ साफ लिखा गया है इस स्थान पर जलभराव की समस्या नहीं होगी।अब इस बारिश के मौसम में स्वास्थ्य उपकेंद्र पानी के आगोश में है।जिसको देखकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों की माने तो अगर मरीज को स्वास्थ्य उपकेंद्र जाना पड़े तो पहले नाव की व्यवस्था करनी पड़ेगी।