गल्ला व्यवसायी की हत्या कर उसकी पत्नी को गोली मारने व डकैती का प्रयास करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

रायबरेली।जनपद में 30 जून/01जुलाई की रात्रि को थाना खीरों पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महारानीगंज में सुखदेव 45 वर्ष पुत्र दयाराम लोधी जो गल्ला खरीदने बेचने का काम करते थे।उनकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है।प्राप्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक खीरों द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो ज्ञात हुआ कि सुखदेव जो अपनी पत्नी सरोजनी देवी के साथ छत पर सोए हुए थे उनकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी।जिससे सुखदेव की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा सरोजनी देवी 40 वर्ष)पत्नी सुखदेव को गोली मारकर भाग गये,जिन्हे उपचार हेतु एम्स भेजा गया था।मृतक सुखदेव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया तथा मृतक के भाई आनन्द पाल से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना खीरों पर बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था तथा पुलिस की कई टीमें गठित कर घटना के खुलासे हेतु प्रयास किये जा रहे थे।इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ सुजीत पाण्डेय,पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ तरुणगाबा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ यशवीर सिंह के नेतृत्व में तथा अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा व क्षेत्राधिकारी लालगंज गिरजा शंकर त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत 03/04 अगस्त की रात्रि को सर्विलांस/एसओजी टीम व थाना खीरों की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग करके मुखबिर की सूचना पर थाना खीरों पर पंजीकृत बीएनएस के रमेश वर्मा पुत्र शिवदयाल,अनुराग बाबू पुत्र रामबाबू,सुनील कुमार पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासीगण ग्राम रायपुर थाना खीरों जनपद रायबरेली,कुलदीप पुत्र छंगालाल निवासी पूरे गडरियन थाना लालगंज को पुलिस मुठभेड़ में गंगा एक्सप्रेस-वे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गयी फायरिंग में रमेश उपरोक्त के दोनों पैरों में गोली लगी है।जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मुठभेड़ में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नही हुआ है।थाना खीरों पर अभियुक्तगण के विरूद्ध बीएनएस व धारा आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।घटना की मुखबिरी करने वाले अभियुक्त विनोद पासी,शिवम पासी व घटना में शामिल अभियुक्त शिवकुमार की तलाश की जा रही है।जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हमारा कुछ लोगो का गैंग है। जिसमें शिवकुमार पुत्र रोशनलाल निवासी पूरे गडरियन थाना लालगंज जनपद रायबरेली, विनोद पुत्र छोटेलाल निवासी गोतमनखेड़ा थाना खीरों जनपद रायबरेली व शिवम पुत्र स्व0 पितम्बर निवासी बीजेमऊ खपुरा थाना खीरों जनपद रायबरेली भी शामिल हैं।लोगो को रैकी करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम महरानीगंज का रहने वाला गल्ला व्यापारी सुखदेव एक मालदार आदमी है।जिसके यहां लूट करने पर अच्छा पैसा हाथ लग जायेगा।इसी इरादे से हम 05 लोग रमेश वर्मा, सुनील कुमार,अनुराग बाबू, कुलदीप, शिवकुमार 30 जून की रात्रि को बगल की छत से सुखदेव की छत पर पहुंचे जहां पर सुखदेव अपनी पत्नी के साथ सोया था कि तभी हमारे साथी रमेश का पैर चारपाई के नीचे रखे बर्तन से टकरा गया और बर्तन गिर गया।जिससे व्यापारी की पत्नी जाग गयी व शोर मचाने लगी।अनुराग ने उसका मुंह दबा लिया तथा रमेश ने सुखदेव का मुंह दबा लिया परन्तु वह दोनो लगातार शोर मचाते रहे।जिसपर जान से मारने की नियत से अनुराग ने महिला को तथा रमेश ने सुखदेव को गोली मार दी तथा मौके से बिना लूटपाट किये हड़बड़ाहट में भाग गये।उस घटना में पुलिस हमें नही ढूंढ पा रही थी।वही आज रात चोरी की योजना बनाते समय पुलिस ने हमें घेर लिया,जिससे हम लोग पकड़े गए।