हरदोई में होलिका दहन भूमि पर अवैध निर्माण की डीएम से शिकायत, ग्रामीणों में आक्रोश, लेखपाल ने बताया पड़ोस की खातेदार भूमि पर किया जा रहा निर्माण

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के काईमाऊ गांव में होलिका दहन के लिए आरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत से विवाद खड़ा हो गया है। गांव निवासी हरीप्रकाश पुत्र शिव कुमार ने जिलाधिकारी अनुनय झा को लिखित रूप से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि नौशाद पुत्र रशीद अहमद, रमेश कुमार, गुड्डू, दीपांशु, प्रांशु, मेहराज, विनोद कुमार और सुमित कुमार समेत अन्य लोगों ने होलिका दहन स्थल पर कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, यह स्थल दशकों से सामूहिक होलिका दहन के लिए आरक्षित है, जहां प्रत्येक वर्ष गांववासी पूजा-अर्चना करते हैं, और बघौली पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है।
इस संबंध में लेखपाल प्रदीप कुमार ने पुष्टि की है कि उक्त स्थान पर पूर्व से होलिका दहन होता रहा है, लेकिन निर्माण पास की खातेदार भूमि पर किया जा रहा है। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में आरक्षित भूमि को भी शामिल किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी है।
वहीं, थानाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया है तथा दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है। मामले की जांच प्रशासन द्वारा जारी है।