हरदोई में आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने केंद्रों का किया निरीक्षण, पार्किंग, सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश

हरदोई। आगामी 27 जुलाई, रविवार को आयोजित होने वाली आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर सुरक्षा, व्यवस्था और निगरानी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण की शुरुआत न्यू हाइट्स स्कूल से हुई, जहां अधिकारियों ने कक्षों, सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्किंग की व्यवस्था स्कूल परिसर के बाहर कराई जाए और सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित हों।

इसके बाद दोनों अधिकारी सेंट जेम्स स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने क्लॉक रूम की व्यवस्था को देखा और कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी मॉनिटरिंग की जांच की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए।

निरीक्षण का अगला केंद्र सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल रहा। वहां डीएम और एसपी ने प्रधानाचार्य व अन्य अधिकारियों से बातचीत की और परीक्षा कक्षों की व्यवस्थाओं को देखा। डीएम ने कहा कि क्लॉक रूम मुख्य द्वार के पास और पार्किंग व्यवस्था परिसर के बाहर सुनिश्चित कराई जाए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।