हरदोई में बिजली संकट को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, जिलाध्यक्ष बोले- अघोषित बिजली कटौती को पूरी तरह से रोका जाए

हरदोई। शहर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती और बिजली व्यवस्था की बदहाली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम पांडेय के नेतृत्व में कचहरी परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जनपदवासियों की परेशानियों को प्रमुखता से उठाया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि जनपद हरदोई के नगरीय क्षेत्रों में बीते कई दिनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अघोषित कटौती के कारण न केवल गर्मी से लोग बेहाल हैं, बल्कि पानी की किल्लत ने भी आमजन का जीवन दूभर कर दिया है। जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह और शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि उमस भरे मौसम में बिजली कटौती ?कोढ़ में खाज? जैसी स्थिति पैदा कर रही है।

पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से नगरवासी त्राहिमाम कर रहे हैं और प्रशासन चुप बैठा है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि हरदोई के शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, कटौती रोस्टर के अनुसार हो और उसकी जानकारी समाचार पत्रों में दी जाए। साथ ही जर्जर लाइनें और ट्रांसफॉर्मर दुरुस्त किए जाएं, तथा लो-वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएं।

धरना प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम में अजीत विशाल नंदवंशी, भुट्टो मियां एडवोकेट, देवेंद्र विक्रम सिंह, गोपाल पांडे, हसन अहमद, इस्लाम गाजी, विनोद यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और आमजन शामिल रहे।