हरदोई के नानकगंज और बावन में स्थापित होंगी नई पुलिस चौकियां, जिलाधिकारी ने स्थल चिन्हीकरण के दिए निर्देश, कहा- जल्द प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा जाए

हरदोई। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने टड़ियावां विकास खंड अंतर्गत नानकगंज झाला का दौरा किया। यह भ्रमण संभावित पुलिस चौकी के लिए उपयुक्त स्थल के चयन हेतु किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस चौकी के लिए शीघ्र ही उपयुक्त भूमि चिन्हित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हांकन के बाद आवश्यक प्रक्रिया तेजी से पूर्ण कराई जाए, जिससे आगे की कार्यवाही शीघ्र शुरू हो सके।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को बावन में पुलिस चौकी हेतु नवीन स्थल चिन्हित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव तैयार कर समयबद्ध ढंग से शासन को भेजा जाए, ताकि स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।

पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रस्ताव को प्राथमिकता देने की बात कही। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशासन की यह पहल स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास को और मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।