हरदोई में सर्राफा की दुकान से महिलाओं ने उड़ाया सोने की नथ का पत्ता, CCTV में कैद हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। जिले के संडीला कस्बे में शनिवार को चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां दो महिलाओं ने दिनदहाड़े एक सर्राफा दुकान से सोने की नथ (नाक की कील) का एक पत्ता चोरी कर लिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना पुरानी गल्ला मंडी के पास स्थित जगदीश सर्राफा की दुकान की है। जानकारी के अनुसार, दो महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुईं और नथ देखने के बहाने दुकानदार से कीलों का पत्ता मंगवाया। जैसे ही दुकानदार ने अन्य डिजाइन दिखाने के लिए अपनी नजर हटाई, महिलाओं ने बेहद चालाकी से सोने की नथ का पत्ता अपने कपड़ों में छिपा लिया और बिना कोई सामान खरीदे दुकान से निकल गईं।

दुकानदार जगदीश को कुछ देर बाद चोरी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोरी की पुष्टि होते ही संडीला कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की पहचान कर उन्हें जल्द पकड़ने का दावा किया है।

स्थानीय व्यापारियों में घटना को लेकर रोष है। उन्होंने कहा कि कस्बे में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारियों में डर का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से बाजार में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी की मांग की है।