हरदोई में आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, जिलाधिकारी और एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, संबंधित को दिए आवश्यक दिशानिर्देश

हरदोई। रविवार को जनपद में आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2025 के सकुशल संचालन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने सर्वप्रथम सीएसएन पीजी कॉलेज का भ्रमण किया, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश प्रक्रिया, एवं परीक्षार्थियों की निगरानी के प्रबंधों की जांच की। इसके बाद अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज केंद्र का भी दौरा किया गया, जहां अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण वातावरण मिले, इसके लिए सभी व्यवस्था सुदृढ़ एवं दुरुस्त रखी जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह परीक्षा अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ी है, इसलिए पारदर्शिता और अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने और हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए।