श्रीगंगानगर में बारिश से जर्जर सदर बाजार में चार मंजिला इमारत ढही,

� � श्रीगंगानगर के सदर बाजार इलाके में एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। गनीमत रही कि मकान में रहने वाली युवती उस समय बाहर गई हुई थी जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।, ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से इमारत में दरारें आ गई थीं और उसकी नींव कमजोर हो चुकी थी। मौके पर प्रशासन की टीम ने स्थिति को भांपते हुए पहले ही बिल्डिंग को खाली करवा दिया था। इस सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।इमारत में रह रही एक बुजुर्ग महिला भी बाल-बाल बची। मलबा गिरने के बाद प्रशासन और नगर परिषद की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया गया।