हरदोई में महिला से कुंडल छीनने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल, 60 किमी. तक सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस को मिली सफलता, हरदोई के ही रहने वाले है

हरदोई। जनपद के सवायजपुर थाना क्षेत्र में कुंडल लूट के दौरान महिला को गंभीर रूप से घायल करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि मुठभेड़ के दौरान एक उपनिरीक्षक भी घायल हुआ है।
घटना 06 जुलाई 2025 की है, जब फूलकुमारी पत्नी रामकिशन अपने पति व बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम घोड़ीधर जा रही थी। रास्ते में ग्राम महरेपुर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से कुंडल छीन लिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में फूलकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सवायजपुर थाना में केस दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मौके का निरीक्षण कर तीन टीमों का गठन किया। जिसमें एक टीम क्षेत्राधिकारी हरपालपुर, दूसरी टीम क्षेत्राधिकारी शाहाबाद और तीसरी स्वाट/सर्विलांस टीम गठित की गई।
करीब 60 किलोमीटर तक छानबीन और 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर वृंदावन तिराहा के पास पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी सचिन पुत्र सुरेंद्र और सचिन पुत्र रामसुसीर (निवासी नयागांव गोधाई) घायल हो गए और गिरफ्तार कर लिए गए।
मौके से 2 तमंचे, कारतूस, लूटी गई बाइक और ₹5200 नकद बरामद किए गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पता चला महिला से कुंडल छीनकर घायल करने वाले बदमाश फिर से सक्रिय हो गए। इस पर पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू की। बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में एक पुलिस के सब इंस्पेक्टर भी घायल हुए है।
जब दोनों बदमाश इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाए गए तो एसपी नीरज कुमार जादौन ने उनका हाल जाना, और उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दिया ये भी पूछा। फिलहाल दोनों को इलाज के बाद अब जेल भेजा जा रहा है।